नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद लोकसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।
सेंट्रल हॉल में कोविंद का अभिभाषण समाप्त होने के बाद, लोकसभा में बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हुई। महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण की एक प्रति सदन के पटल पर रखी।
जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया। सदन में शुक्रवार को आम बजट पेश किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा उपाध्यक्ष एम थांबीदुरई और कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई अन्य विपक्षी नेता सदन में उपस्थित थे।