नई दिल्ली : भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया और पुलवामा आतंकवादी हमले के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस हमले में 45 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव विजय केशव गोखले ने अपराह्न् 2 बजे महमूद को तलब किया और गुरुवार को हुए आतंकी हमले के संबंध में कड़ी आपत्ति जताई।
गोखले ने कहा कि पाकिस्तान को निश्चित ही जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के खिलाफ तत्काल और सत्यापित कदम उठाना चाहिए और पाकिस्तान की धरती से संचालित और आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त समूहों और व्यक्तियों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलवामा हमले के तत्काल बाद जेईएम ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। गोखले ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के उस बयान को भी खारिज कर दिया जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आत्मघाती हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।