चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभगियों को 6 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) देने का ऐलान किया है, जो 1 फरवरी से लागू होगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह द्वारा यहां हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिससे राज्य के 3.25 लाख कर्मचारियों और 3 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
सरकारी बयान में कहा गया कि इससे राज्य के सरकारी खजाने पर सालाना 720 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।