लॉस एंजेलिस : चांस द रैपर ने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे गायक आर. केली के साथ गाना बनाना उनकी गलती थी।
रोलिंगस्टोन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्यूसीरीज सर्ववाइविंग आर. केल्ली के हालिया एपिसोड में रैपर ने स्वीकार किया कि उन्हें केली के साथ काम करने को लेकर पछतावा है।
उन्होंने कहा, आर. केली के साथ गाना बनाना एक गलती थी। उस समय मेरे दिमाग में यह नहीं था कि लोग मेरे गाने में उनकी मौजूदगी को लेकर कुछ भी सोच सकते हैं। मुझे लगता है कि लंबे समय बाद मैं केली की स्थिति समझ पाने में सक्षम हुआ।