मुंबई : चेंबूर स्थित आर.के. स्टूडियो में अब कोई शो नहीं होगा। स्टूडियो के नए माालिक रियल्टी क्षेत्र के दिग्गज गोदरेज प्रोपर्टीज लिमिटेड ने यहां आवासीय परिसर सह शॉपिंग प्लाजा बनाने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जीपीएल ने आर.के स्टूडियोज परिसर का 2.20 एकड़ क्षेत्र खरीदा था, यह क्षेत्र यहां 16 सितंबर 2017 को लगे आग में जलकर खाक हो गया था।
बॉलीवुड के कपूर खानदान से आर.के स्टूडियो खरीदने वाले जीपीएल ने अब यहां 350,000 वर्ग फीट में अत्याधुनिक आवासीय परिसर और एक लक्जरी रिटेल केंद्र बनाने का फैसला किया है।