शिकागो : बच्चों के समर्थन में बकाया 161,000 डॉलर का भुगतान करने के बाद रैपर आर. कैली को जेल से रिहा कर दिया गया।
बीबीसी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कुक काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने कहा कि पैसों का भुगतान शनिवार सुबह किया गया, जिसके थोड़ी देर बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।
यह स्पष्ट नहीं है कि गायक की राशि का भुगतान किसने किया।
आरएंडबी कलाकार पर पिछले महीने चार कथित पीड़ितों ने संगीन आपराधिक यौन दुर्व्यवहार के 10 आरोप लगाए थे। इन चार में से तीन नाबालिग हैं।
उन्होंने सभी आरोपों को गलत बताया और तीन रात जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। अगर वह दोषी पाए जाते तो उन्हें प्रत्येक आरोप में तीन से सात साल जेल की सजा का सामना करना पड़ता।
शनिवार को जेल से बाहर आने के बाद सीएनएन ने उनके हवाले से कहा, हम सभी मामलों को सुलझाने जा रहे हैं।