लंदन : एमी पुरस्कार विजेता ब्रिटिश-पाकिस्तानी अभिनेता व रैपर म्यूजिक ड्रामा मुगल मोगली का निर्माण कर रहे हैं, इसमें वह अभिनेता के रूप में भी नजर आएंगे।
इसे उन्होंने निर्देशक बासम तारिक के साथ मिलकर लिखा है।
वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, यह कहानी एक ब्रिटिश पाकिस्तानी रैपर के बारे में है जो अपने पहले ही वर्ल्ड टूर के दौरान बीमार पड़ जाता है, जिससे उसके लिए इस बड़े ब्रेक को खोने का खतरा बढ़ जाता है।
अहमद की लेफ्ट हैंडेड फिल्म्स पल्स फिल्म्स , बेनेट मैकगी और माइकल पे के साथ इसका निर्माण कर रही है।
अहमद ने द नाइट ऑफ में अपने किरदार के लिए एमी जीता था।