नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मीडिया दिग्गज राघव बहल के खिलाफ आयकर विभाग की रपटों के आधार पर धनशोधन का एक मामला दर्ज किया है।
आयकर विभाग ने पिछले वर्ष द क्विंट न्यूज पोर्टल के संस्थापक और उद्यमी बहल के आवास और कार्यालय में कर चोरी के एक कथित मामले में छापे मारे थे।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को आईएएनएस को नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, एजेंसी ने धनशोधन मामले के संबंध में आयकर विभाग की रपटों के आधार पर बहल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने कहा कि मामला धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।