लोकराज डेस्क
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भले ही मध्य प्रदेश, राजस्थान और छ्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अलग जाने का ऐलान कर चुकी हैं, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अभी भी भरोसा है कि 2019 आते-आते राजनीतिक समीकरण बदलेंगे और मायावती कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल हो जाएंगी. राहुल के मुताबिक मायावती ने भी ऐसा ही संकेत दिया है।
राहुल गांधी ने कहा है कि केन्द्र में गठबंधन और राज्य में गठबंधन अलग-अलग मसला है. शुक्रवार 5 अक्टूबर को एचटी लीडरशिप समिट कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, राज्यों में हम लचीला रुख अपनाने को तैयार हैं, वास्तव में मैं तो अपने प्रादेशिक नेताओं से भी ज्यादा लचीला रवैया अपनाने को तैयार था. हमारी बातचीत बीच में ही थी, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अपना अलग रास्ता चुन लिया. राहुल ने कहा कि उनकी समझ में मध्य प्रदेश में बीएसपी के साथ गठबंधन नहीं होने का कांग्रेस पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. राहुल ने कहा, अच्छा होता अगर एलायंस हुआ होता लेकिन फिर भी मुझे भरोसा है कि हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतेंगे।
2019 लोकसभा चुनाव के लिए सहयोगी तलाश रहे राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें यकीन है कि आम चुनाव के लिए मायावती साथ आ जाएंगी. राहुल ने कहा, “मेरी समझ में नेशनल इलेक्शन तक दोनों पार्टियां साथ होंगी, खासकर उत्तर प्रदेश में. राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या वो गठबंधन को लेकर आश्वस्त हैं? इस पर राहुल ने कहा कि अबतक मिल रहे संकेतों के आधार पर वे ऐसा कह सकते हैं. राहुल ने दावा किया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत को लेकर उन्हें भरोसा है।