चेन्नई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में अपने पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत 13 मार्च से करेंगे।
टीएनसीसी अध्यक्ष के.एस. अलागिरी ने पी. चिदंबरम, पूर्व अध्यक्ष एस. तिरुनावुकारासर, ई.वी.के.एस. इलानगोवन समेत अन्य नेताओं के साथ अभियान की तैयारी के लिए सत्यमूर्ति भवन में बैठक की।
अलागिरी ने बैठक के बाद कहा कि अभियान शुरुआत करने के स्थल के बारे में जल्द ही निर्णय किया जाएगा।