नई दिल्ली : राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को दोपहर के भोजन के बाद शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही दिनभर के लिए स्थगित हो गई।
इससे पहले सदन हंगामे के कारण अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, विपक्ष के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के पास एकत्रित हो गए।
उप सभापति हरिवंश ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कराने की कोशिश की, लेकिन सांसद नारेबाजी करते रहे।
हंगामे के बीच, उप सभापति ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।