न्यूयार्क : अभिनेता रणबीर कपूर काम से समय निकाल कर अपने बीमार पिता ऋषि कपूर से मिलने के लिए मां नीतू के साथ न्यूयॉर्क पहुंच गए और अपने माता-पिता के साथ फोटो खिंचवाई। ऋषि यहां एक बीमारी का इलाज कराने आए हैं।
ऋषि के स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर प्राय: अपडेट देने वाली नीतू ने गुरुवार को परिवार के साथ बिताए इन पलों की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। कुछ ही सेकेंड के भीतर परिवार के इस री-यूनियन पोस्ट पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने शुभकामनाएं दी।
आलिया जो कि रणबीर के साथ रिलेशनशिप में हैं, उन्होंने दिल का इमोजी बनाकर इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। बधाई हो के कलाकार नीना गुप्ता और गजराज राव ने भी परिवार को गुड लक विश किया।
पिछले वर्ष सितंबर में ऋषि ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि वह मेडिकल ट्रीटमेंट कराने अमेरिका जा रहे हैं।