बर्लिन : रणबीर कपूर इन दिनों ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के सिलसिले में बर्लिन गए हुए हैं। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने अभिनेता की शिव सेशंस अभ्यास की एक वीडियो शेयर की है। इसमें वह अपनी भूमिका की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आलिया भट्ट भी अपने फोन में वीडियो बनाती नजर आ रही हैं।
अपनी पोस्ट के कैप्शन में अयान ने लिखा है, शिव सेशंस। बीता शनिवार, बर्लिन। हमारे अगले शूट के लिए तैयारी..एक बार फिर। ईडो के अभ्यास सत्र के साथ हमारे वीकेंड के कुछ खास पल।
इस लघु वीडियो में रणबीर एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं, जबकि आलिया कोने में खड़ी होकर अपने फोन से वीडियो बना रही हैं। ब्रह्मास्त्र में रणबीर शिव की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आलिया ईशा के किरदार में नजर आएंगी।