लॉस एंजेलिस : निर्देशक ब्रेट रैटनर पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ओलिविया मन ने कहा कि ब्रेट ने इस घटना के बाद उनसे माफी मांगी थी।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को प्री-ऑस्कर ब्रंच में एक पैनल चर्चा के दौरान ओलिविया ने खुलासा किया कि उन्होंने रैटनर पर उनके सामने हस्तमैथुन करने का आरोप लगाया था जिसके बाद रैटनर ने उनसे 2011 में फोन कर माफी मांगी थी।
उन्होंने कहा, मैंने इस कहानी को कभी भी सार्वजनिक रूप से नहीं बताया। मैं न्यूयॉर्क में अपने होटल के कमरे में थी और मेरे पास फोन आया और वह ब्रेट थे।
ओलिविया ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि रैटनर ने कहा कि वह मजाक कर रहे थे। रैटनर ने मुझसे माफी मांगी और अपने ट्विटर प्रशंसकों से यह कहने के लिए कहा कि हमारे बीच सब ठीक है। लेकिन, ओलिविया ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।
—