नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के पांच संसदीय क्षेत्रों के 13 मतदान केंद्रों पर 19 मई को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है। आयोग ने एक बयान में यह जानकारी दी।
तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को बुधवार को भेजे गए एक पत्र में चुनाव आयोग ने 18 अप्रैल को धर्मपुरी में आठ मतदान केंद्रों पर, तिरुवल्लुर में एक, कुड्डालोर में एक, एरोड में एक और थेनी में दो मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया है।
ये 13 मतदान केंद्र पूनामाली, पप्पीरड्डीपट्टी, पनरुति, कांगेयम, अंडीपट्टी और पेरियाकुलम विधानसभाओं में भी आते हैं जहां 19 मई को उपचुनाव होने हैं।
प्रदेश के 13 जिलों के 46 बूथों पर गड़बड़ियों की सूचना मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
चुनाव आयोग ने सीईओ को राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को पुनर्मतदान की जानकारी देने के लिए और क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार करने के लिए कहा है।