मुंबई : 91वें एकेडमंी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी फिल्म ग्रीन बुक को पूरे भारत में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने एक बार फिर से रिलीज किया।
रिलायंस एंटरटनेमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने एक बयान में कहा, हम सिनेमाघरों में ग्रीन बुक को फिर से लाने को लेकर उत्साहित हैं। यह हम सबके लिए गर्व का पल है।
अनिल डी. अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट, स्टीवन स्पीलबर्ग और पार्टिसिपेंट मीडिया के संयुक्त उद्यम इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (मेहर्शाला अली) और सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा के लिए भी अवार्ड जीता है। इसका निर्देशन पीटर फेरेली ने किया है।