लॉस एंजिलिस : अभिनेता रिचर्ड मैडेन मार्वेल स्टूडियोज की फिल्म द इटरनल्स में नजर आ सकते हैं। फिल्म से जुड़ने को लेकर अभिनेता से बातचीत की जा रही है। एंजेलिना जोली और कुमैल नानजियानी पहले ही फिल्म के साथ जुड़ चुके हैं।
वैरायटी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैडेन इस फिल्म में इकारिस की भूमिका निभाएंगे, जो कि इटरनल्स का एक सदस्य है।
जैक किर्बी की 1976 में लिखी कॉमिक बुक लाखों साल पहले के समय पर आधारित है और उन रहस्यमयी प्राणियों के बारे में है जो अंतरिक्षीय जीव सेलेस्टियल्स द्वारा बनाए गए थे। द इटरनल्स का निर्देशन क्लोए झाओ करेंगी और इसकी स्क्रिप्ट मैथ्यू और रयान ने लिखी है।