नई दिल्ली : यहां की एक अदालत ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को धनशोधन के एक मामले में अग्रिम जमानत दे दी।
वाड्रा की विदेश में 19 लाख पाउंड की संपत्ति के स्वामित्व से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी।
वाड्रा से कई बार पूछताछ कर चुके प्रवर्तन निदेशालय ने याचिका का विरोध किया और कहा कि जांच के लिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किया जाना जरूरी है।