मुंबई : अभिनेता सैफल अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख के साथ आगामी 3डी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस में नजर आएंगे। फॉक्स स्टार स्टूडियो ने सोमवार को घोषणा कर कहा कि फिल्म का निर्देशन फोबिया और रागिनी एमएमएस जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे पवन कृपलानी करेंगे।
फॉक्स स्टार हिंदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, भूतों सावधान रहें। पवन कृपलानी..सैफ अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल भूत पुलिस के लिए एकजुट हो रहे हैं। शूटिंग अगस्त 2019 से शुरू होगी।
फातिमा ने यही पोस्ट साझा कर लिखा, उत्साहित हूं। इसके अलावा सैफ टीवी शो सैकरड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आएंगे।