लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड में बढ़ते समावेशी माहौल के बीच अभिनेत्री सैंड्रा ओ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बतौर पहली एशियाई मेजबान बनकर और कई गोल्डन ग्लोब जीतने वाली पहली एशियाई महिला बनकर इतिहास रच दिया।
सैंड्रा को टीवी शो किलिंग इव में बतौर अभिनेत्री बेहतरीन अभिनय करने के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला। इस मौके पर अवार्ड स्वीकार करते हुए भावुक सैंड्रा ने कहा, आज रात मेरे साथ यहां दो ऐसे लोग मौजूद हैं, जिनकी मैं बहुत आभारी हूं।
एनबीसी न्यूज के मुताबिक, ओ ने दर्शकों के बीच बैठे अपने माता-पिता को कोरियाई भाषा में संबोधित करते हुए कहा, उम्मा, अप्पा।
अभिनेत्री ने सबसे पहले 2005 में टेलीविजन सीरीज ग्रेज एनेटमी में बेहतरीन अभिनय के लिए बतौर सहायक अभिनेत्री गोल्डन ग्लोब जीता था।