लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उनके 21 वर्षीय बेटे जोसेफ बाइना उनके नक्शे कदम पर चलते हुए उनकी तरह आकर्षक बॉडी बनाना चाहते हैं।
श्वार्जनेगर ने एक्सट्रा को बताया, वह इस बारे में बहुत गंभीर है और मैं इस बात से बेहद खुश हूं क्योंकि मैंने उससे कहा, अपनी शरीर की देखभाल करनी जरूरी है, कड़ी ट्रेनिंग करो..अगर तुम इस बारे में जुनूनी हो, लेकिन लगन के साथ पढ़ाई भी करो क्योंकि तुम्हारे लिए पेपरडाइन (यूनिवर्सिटी) से बिजनेस डिग्री लेना भी जरूरी है।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, श्वार्जनेगर चाहते हैं कि जोसेफ अपनी पढ़ाई पूरी करें, साथ ही वह बॉडी बिल्डिंग की उनकी महत्वाकांक्षा का भी पूरा समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हां, वह इन सबको लेकर काफी गंभीर हैं। वह किसी क्लासिक फीजिक कॉम्पिटिशन में प्रतिस्पर्धा करना चाहता है..वह कड़ी ट्रेनिंग कर रहा है।