नई दिल्ली : फिल्म निर्देशक अनीस बाजमी ने कहा कि नो एंट्री की सीक्वल की पटकथा तैयार है और अब वह फिल्म निर्माता बोनी कपूर से इसकी मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
नो एंट्री की सीक्वल की पटकथा पर अनीस ने आईएएनएस को बताया, मेरे पास एक सुंदर पटकथा है और मुझे लगता है कि फिल्म बननी चाहिए। नो एंट्री के प्रशंसकों की लंबी तादाद है। जब भी यह टेलीविजन पर प्रसारित होती है मेरे पास इसकी तारीफ करने वाले लोगों के फोन आते हैं।
अनीस ने कहा कि उनकी पटकथा तैयार है। उन्होंने कहा, अब मैं बस अपने निर्माता बोनी कपूर की हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा हूं।
क्या सलमान फिल्म का हिस्सा होंगे? इस पर अनीस ने कहा, मैं आश्वस्त नहीं हूं। मुझे नहीं पता। यह बोनी बताने में सक्षम होंगे।
अनीस फिलहाल फिल्म पागलपंती में व्यस्त हैं जिसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज और अरशत वारसी नजर आएंगे। यह इस साल छह दिसंबर को रिलीज होगी।