श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी से सटे क्षेत्रों और लाल चौक में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक तलाशी अभियान शुरू किया। शहर के मध्य में एक दिन पहले हुए ग्रेनेड हमले के बाद निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने इसे नियमित अभ्यास बताया है।
आतंकवादियों ने शुक्रवार को लाल चौक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के गश्ती वाहन पर एक ग्रेनेड फेंका था, जिसके बाद शोपियां और पुलवामा जिलों में इसी तरह के हमले हुए थे।