सियोल : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी बैठक जल्द होगी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मू ने नववर्ष के अपने संबोधन में कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में किम जोंग के चीन दौरे से पता चलता है कि अमेरिका, उत्तर कोरिाय के नेताओं के बीच दूसरा बैठक जल्द होगी।
मून ने कहा, मेरा विश्वास है कि चेयरमैन किम जोंग का चीन दौरा इस बात का संकेत है कि उत्तर कोरिया, अमेरिका के बीच दूसरी बैठक अब दूर नहीं है। चीन अंतर कोरियाई वार्ता और अमेरिका, उत्तर कोरिाय वार्ता की इस प्रक्रिया में सकारात्मक भूमिका निभाता रहा है।
चियोंग वा डे राष्ट्रपति कार्यालय से टेलीविजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्योंगयांग से परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए और सख्त कदम उठोन का आग्रह किया।