लंदन : गायिका सेलीन डियोन का कहना है कि उनके दिवंगत पति रेने एंजेलिल हमेशा उनके साथ रहते हैं। वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, पावर ऑफ लव हिटमेकर ने आईटीवी के लॉरेन के एक साक्षात्कार में एंजेलिल के बारे में बात की और बताया कि वह रोजाना कितना उन्हें याद करती हैं। एंजेलिल का तीन वर्ष पहले निधन हो गया था।
उन्होंने कहा, मैं यह जानती हूं कि अब वह शांति से हैं और आराम कर रहे हैं और हमेशा मेरे अंदर रहेंगे। मैं रोजाना उन्हें अपने बच्चों की आंखों से देखती हूं। उन्होंने कहा, उन्होंने मुझे बहुत ताकत दी है। सच कहूं, तो मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय है और मैं इसके हर पल का आनंद ले रही हूं।
डियोन ने एंजेलिल के निधन के बाद अपने जीवन में किसी और व्यक्ति के होने की खबरों से साफ इंकार कर दिया।