जकार्ता : पश्चिम इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी स्फोट से आसमान में सात किमी ऊंचाई तक राख व धुंआ छा गया है।
इंडोनेशिया के ज्वालामुखी विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एजेंसी ने एक बयान में कहा कि जकार्ता के समयानुसार अपरान्ह 16:28 बजे धुंआ व राख निकलना शुरू हुआ। इसके बाद गर्म राख दक्षिणपूर्व व ज्वालामुखी के दक्षिण में क्रमश: 3.5 किमी व 3 किमी तक फैल गई।
हालांकि, एजेंसी ने कहा कि अब तक किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
सिनाबंग पर्वत से 5 किमी की दूरी बनाए रखने की बात कही गई है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि ज्वालामुखी के नजदीक रहने वाले निवासियों को राख से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
सिनाबंग पर्वत कारो जिले में उत्तरी सुमात्रा प्रांत में स्थित है। इसकी ऊंचाई 2,475 मीटर है। साल 2014 में ज्वालामुखी स्फोट में 16 लोग मारे गए थे और हजारों विस्थापित हुए थे।
सिनाबंग पर्वत, इंडोनेशिया के 129 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।
–