नई दिल्ली : संगीतकार व गायक शान, बेनी दयाल, दलेर मेहंदी, मीत ब्रदर्स, अरविंद वेगदा और भारतीय बैंड सनम ने इंग्लैंड में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए एक मंच पर साथ आए हैं।
गायकों ने ब्रांड से जुड़े होने के हिस्से के तौर पर गीत तैयार किए हैं लेकिन इनके सभी गीत खेल के प्रति जोश को बढ़ाने में एकसमान हैं।
वेगदा ने टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए दे दना दन टीम इंडिया अपना गाना लांच किया है।
वेगदा ने आईएएनएस से कहा, यह जानते हुए कि आज के समय में खेलों का कितना महत्व है, विश्व कप के लिए भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए मैंने दे दना दन टीम इंडिया गाना गाया है। मैं भारतीय टीम को विश्व कप जीतने की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।
शान ने कहा, मैं फिर से भारतीय टीम को विश्व कप जीतते देखना चाहता हूं। कम ऑन इंडिया, दिखा दो दुनिया को हिल दो।
वेगदा और शान के अलावा बेनी , मीत ब्रदर्स और सनम भी अपने-अपने ब्रांड प्रायोजकों के लिए गानों के साथ आगे आए हैं जिनमें टीम इंडिया को सपोर्ट किया गया है।
–