नई दिल्ली : सर गंगा राम अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम ने उत्तर प्रदेश की एक 35 वर्षीय महिला की मूत्र वाहिनी से सबसे बड़ा यूरेटिक स्टोन निकाला।
अस्पताल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि स्टोन 22 सेमी लंबा था और इसका वजन 60 ग्राम था।
बयान में कहा गया है कि इसकी लंबाई लगभग मूत्र वाहिनी के बराबर थी। मूत्रवाहिनी मूत्राशय से गुर्दे तक जाने वाली नली होती है। मूत्र वाहिनी की सामान्य लंबाई करीब 25 सेमी होती है।
एक बयान में कहा गया है, शहर के चिकित्सकों द्वारा रोबोट का इस्तेमाल कर अबतक हटाए गया यह सबसे लंबा यूरेटिक स्टोन है। स्टोन को मूत्र वाहिनी से हटाया गया। टेलर (एक यूरोलॉजिस्ट) द्वारा अबतक सबसे लंबा यूरेटिक स्टोन निकाला गया है, जिसकी लंबाई 21.5 सेमी थी।
नताशा के शरीर के भीतर स्टोन की पहचान की गई। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की निवासी है।
ऑपरेशन में शामिल चिकित्सकों के दल में सचिन कथूरिया, अजय शर्मा व विक्रम बत्रा शामिल हैं। उन्होंने रोबोट (दा विंसी) का इस्तेमाल किया और एक चरण के तहत स्टोन को निकाला। यह प्रक्रिया चार घंटे तक चली।
बयान में कहा गया है कि सर्जिकल रोबोट कुछ ही अस्पतालों में उपलब्ध है और यह सर्जरी को दाग रहित व जल्द ठीक करने में सहायक है।
सर गंगा राम अस्पताल (यूरोलॉजी विभाग) में कंसल्टैंट कथूरिया ने आईएएनएस से कहा कि ऑपरेशन 23 मार्च को किया गया और मरीज को 26 मार्च को छुट्टी दे दी गई।