कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्यान की मुद्रा वाली बुद्ध की प्रतिमा भेंट की।
भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, समाधि में लीन बुद्ध प्रतिमा की प्रतिकृति सफेद सागवान की लकड़ी की बनाई गई है। इस उत्कृष्ट कृति को पूरा करने में करीब दो साल लगे हैं।
इसमें ट्वीट किया गया, इसे अनुराधापुरा युग की सबसे अच्छी मूर्तियों में एक माना जाता है। मूल प्रतिमा 4वीं व 7वीं सदी के बीच गढ़ी गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी मालदीव से यहां रविवार को पहुंचे और सिरिसेना के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुद्ध की प्रतिमा को एक विशेष मित्र से मिला खास उपहार बताया है।