तेहरान : रूस की शीर्ष फुटबाल क्लब जेनिट सेंट पीट्सबर्ग ने ईरान के फारवर्ड सरदार अजमून के साथ करार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 24 वर्षीय स्ट्राइकर अजमून ने साढ़े तीन साल के लिए जेनिट के साथ करार किया है।
अजमून ने पिछले साढ़े पांच साल में रूस की दूसरी फुटबाल क्लब रुबिन कजान और रोस्तोव के लिए 154 मैचों में 42 गोल किए हैं। उन्होंने ईरान की राष्ट्रीय टीम के लिए 46 मैचों में 28 गोल दागे हैं।