मेड्रिड : ब्राजीली फारवर्ड विनिसियस जूनियर भले ही स्पेनिश लीग में गोल नहीं कर पा रहे हैं लेकिन रियल मेड्रिड के कोच सैंटियागो सोलारी को उनसे कोई शिकायत नहीं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार 18 साल के विनिसियस हाल में काफी अच्छा खेले और इसी कारण उन्हें 23 मार्च को पनामा और 26 मार्च को चेक गणराज्य के साथ होने वाले दोस्ताना मुकाबलों में नेमार की जगह ब्राजीली टीम में शामिल किया गया।
विनिसियस हालांकि अब तक गोल स्कोरिंग क्षमता साबित नहीं कर सके हैं। इसे लेकर सोलारी ने कहा, मैं एक खिलाड़ी के अंदर सकारात्मक चीजें देखने का आदी हूं। उनमें कई सकारात्मक बाते हैं। वह युवा हैं। फिट हैं। काबिल हैं और अपने काम पर फोकस रहते हैं।
2018 में रियल के साथ जुड़ने वाले विनिसियस क्लब के लिए 26 मैच खेल चुके हैं लेकिन उनके नाम एक भी गोल नहीं दर्ज हुआ है। इससे कई बार रियल को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।