मुंबई : अभिनेत्री-मॉडल मलाइका अरोड़ा का कहना है कि बॉलीवुड गानों को आइटम सॉन्ग के रूप में वर्णित नहीं करना चाहिए। उन्हें किसी तरह का टैग या लेबल नहीं देना चाहिए।
मलाइका ने बॉलीवुड में कई आइटम सॉन्ग किए हैं, जिनमें छईया छईया, माही वे, काल धमाल, मुन्नी बदनाम हुई और अनारकली डिस्को चली शामिल है।
उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि हमें गीतों को टैग नहीं करना चाहिए या उन्हें आइटम गीत के रूप में लेबल नहीं करना चाहिए। मैंने बहुत सारे गीतों में काम किया है और एक चीज जो मैं बताना चाहूंगी कि मैं कभी नहीं मानती कि मुझे लेकर कोई धारणा बन गई है।
उन्होंने कहा, मैंने हमेशा वहीं काम किया, जो करना चाहती थी। मैंने हमेशा गानों को तभी चुना जब पूरी कहानी समझी, लेकिन कोई अगर आइटम नंबर करने से पहले ये सोचता है कि उसे लेकर धारणा बन जाएगी, तो उसे आगे आकर बोलना चाहिए लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे उन गानों में काम करने में बहुत मजा आया।
मलाइका ने मंगलवार सोफी चौधरी के नए गाने अज नई सौना के लॉन्च पर मीडिया के साथ अपने विचार साझा किए।