वेलेंसिया : कोक के 85वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत लेवांते ने शुक्रवार रात यहां गिरोना के खिलाफ 2-2 से रोमांचक ड्रॉ खेला।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस ड्रॉ के बाद लेवांते और गिरोना के 23 अंक हो गए हैं लेकिन गोल अंतर के आधार पर गिरोना नौवें और लेवांते 10वें स्थान पर काबिज है।
मैच में गोल करने का पहला मौका मेजाबन टीम के जोसे मोरालेस को छठे मिनट में मिला लेकिन गिरोना के गोलकीपर बोनो को छकाने में कामयाब नहीं हो पाए।
पहला हाफ समाप्त होने से पहले 32वें मिनट में पोर्टू ने गोल करके गिरोना को बढ़त दिला दी।
लेवांते ने दूसरे हाफ की बेहतरीन शुरुआत की और 58वें मिनट में मोरालेस ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि, 68वें मिनट में मेजबान टीम के सर्जियो पोस्तिगो को खराब टैकल करने के लिए रेड कार्ड मिला।
गिरोना ने लेवांते के एक खिलाड़ी के मैदान पर न होने का लाभ उठाया और एलेक्स गार्सिया ने गोल किया। हालांकि, कोके मेजबान टीम को एक अंक दिलाने में कामयाब रहे।