विटोरिया (स्पेन) : रॉल डे थोमस की ओर से किए गए गोल के दम पर रायो वालेकोनो क्लब ने एलावेस को स्पेनिश लीग मुकाबले में 1-0 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में मिली जीत से रायो क्लब लीग सूची के रेलिगेशन जोन से बाहर आ गया है।
रायो क्लब अब लीग सूची में 21 मैचों में हासिल किए गए 23 अंकों के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गया है। एलावेस की टीम पांचवें स्थान पर है।
विरोध प्रदर्शन के कारण इस मैच को देखने आए 14,000 प्रशंसकों को पांच मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उन्हें मैच शुरू होने के पांच मिनट बाद स्टेडियम में सीटें मिलीं।
पहले हाफ का समापन तक दोनों ही टीमें गोल दागने में असफल रहीं। इसके बाद, दूसरे हाफ में 47वें मिनट में डी थोमस ने गोल कर रायो का खाता खोला।
रायो के गोल से मिली इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखते हुए क्लब ने एलावेस के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की है।