वालेंसिया (स्पेन) : वालेंसिया फुटबाल क्लब ने स्पेनिश लीग के मैच में रियल मेड्रिड को 2-1 से हरा दिया। मेड्रिड ने शानदार फुटबाल खेली लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाई।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दोनों टीमों ने संभल कर शुरुआत की और कोई भी टीम अपने डिफेंस में कमी नहीं छोड़ रही थी। इसी वजह से पहला हाफ काफी बोरिंग रहा।
पहले हाफ में हालांकि गोनकालो गुएडेस ने 35वें मिनट में गोल कर वालेंसिया को बढ़त दिलाई। रियल मेड्रिड ने बराबरी करने की कोशिशें बहुत की लेकिन सफल नहीं रही।
इस बीच 83वें मिनट में इजेक्वेल गारे ने वालेंसिया के लिए दूसरा गोल कर उसकी बढ़त को दोगुना कर दिया। रियल मेड्रिड की हार तय लग रही थी। इंजुरी टाइम में करीम बेंजेमा ने रियल मेड्रिड के लिए सांत्वाना गोल किया।