लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेता स्टीव कैरेल को फॉक्सकैचर के लिए ऑस्कर नामांकन मिलने के बाद खलनायक भूमिका के ढेरों प्रस्ताव मिल रहे हैं।
स्टीव ने संडे टेलीग्राफ को बताया, मुझे खतरनाक खलनायक के किरदार के बहुत प्रस्ताव मिल रहे हैं। कुछ दरवाजे निश्चित रूप से खुले हुए हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं कि मैं वे सभी करना ही चाहूं।