मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्मों स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 और बागी-3 की रिलीज को लेकर दबाव में हैं। उन्होंने 2018 में बागी-2 जैसी सफल फिल्म की थी।
टाइगर, डब्बू रत्नानी के 2019 के कैलेंडर लॉन्च की पार्टी में शामिल हुए।
इस मौके पर टाइगर ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह बागी-2 को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अपनी आगामी फिल्मों को लेकर दबाव महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, बिल्कुल। दबाव है क्योंकि मैंने बागी-2 के इतना शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं की थी, जो कि इसने की। एक फ्रेंचाइज के तौर पर बागी सीरीज की फिल्म से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं और सिर्फ यही नहीं, मैं स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 भी कर रहा हूं जो कि बहुत बड़ी फ्रेंचाइज है।
इन दोनों फिल्मों के अलावा टाइगर यशराज प्रोडक्शंस की एक फिल्म में अपने आदर्श ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।