मुंबई : कन्नड़ अभिनेता सुदीप जो सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू चुके हैं, उन्होंने घर जैसा महसूस कराने के लिए सुपरस्टार सलमान का शुक्रिया अदा किया है।
सुदीप ने ट्वीट किया, गर्मी असहनीय थी, लेकिन फिर भी यह सेट की एनर्जी पर हावी नहीं हो सकी। वह एक रोमांचकारी दिन था, उम्दा यूनिट, अच्छे लोग और सेट पर लगाया गया जिम ऊपर से एक अलग बोनस था। दबंग 3 की पहले दिन की शूटिंग चेहरे पर मुस्कान के साथ पूरी हो गई। मुझे घर जैसा महसूस कराने के लिए सलमान खान का धन्यवाद।
उन्होंने सलमान के साथ अपनी एक फोटो भी पोस्ट की जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया।
सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी। इसमें वह रज्जो के अपने किरदार को दोहराएंगी।
–आईएएनएस