ब्यूनस आयर्स : रिवर प्लेट ने शनिवार को नेवेल्स ओल्ड ब्वॉएज क्लब के खिलाफ 4-2 की जीत के साथ सुपरलीगा अर्जेटीना की अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रिवर प्लेट के लिए लुकास मार्टिनेज, मथायस सुआरेज, क्रिस्टीयन फेरेरा और इग्नासियो सोको ने गोल किए।
नेवेल्स के लिए एलेक्सिस रोड्रिग्वेज और लुइस लील ने गोल किए।
यह सुपरलीगा में रिवर प्लेट की लगातार सातवीं जीत है। रिवर प्लेट ने बीते साल नवम्बर से जारी नेवेल्स के अजेय क्रम को भी तोड़ दिया।