श्रीनगर : श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खराब मौसम की वजह से बुधवार को उड़ानों के परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
श्रीनगर हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा, लगातार बर्फबारी व खराब दृश्यता की वजह से 14 उड़ानों को निलंबित किया गया है। यहां न तो कोई उड़ान उतरी न ही किसी ने उड़ान भरी।
अधिकारी ने कहा, बर्फबारी व खराब दृश्यता की वजह से अपरान्ह बाद भी उड़ानों का संचालन अनिश्चित है।
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग भी बर्फबारी व भूस्खलन की वजह से बुधवार को बंद रहा।
कश्मीर घाटी का दुनिया से जमीनी संपर्क कट जाने से हर बार जम्मू एवं कश्मीर के विमान किराए में काफी बढ़ोतरी हो जाती है।
बीते हफ्ते श्रीनगर-दिल्ली का हवाई किराया 28,000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
राज्यपाल प्रशासन ने इस मामले को विभिन्न सेवा संचालकों के साथ उठाया है और जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के बाधित होने पर हर बार किराया बढ़ाने को लेकर चेतावनी दी है।