चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में 45 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर दुख जताया और राज्य के दो जवानों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये सांत्वना राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने तमिलनाडु के दो जवानों के शहीद होने पर दुख जताया। पुलवामा जिले में गुरुवार को आत्मघाती हमले में तमिलनाडु के जी.सुब्रह्मण्यम व सी. सिवाचंद्रन शहीद हो गए।