चेन्नई : आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में एक सीमेंट के गोदाम से सोमवार को नकदी बरामद की। एक द्रमुक नेता के गोदाम में बड़ी मात्रा में यह नकदी करीने से कार्टनों और बोरों में भरी रखी मिली।
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि द्रमुक नेता के सीमेंट गोदाम में यह नकदी 29 मार्च को वेल्लोर के दुरईमुरुगन शिक्षा ट्रस्ट के किंगस्टन कालेज से लाई गई। द्रमुक नेता को अपनी पार्टी के कोषाध्यक्ष दुरईमुरुगन का करीबी माना जाता है।
अधिकारी ने कहा कि रुपयों को अच्छे तरीके से गत्तों और बोरों में भर कर रखा गया था और इन्हें संभागों और वार्डो में बांटा जाना था।
इस बीच दुरईमुरुगन और उनके बेटे डी.एम. काथिर आनंद ने अपने ठिकानों पर आयकर छापों को रोकने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। काथिर आनंद वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र से द्रमुक प्रत्याशी हैं।
दो दिन पहले आयकर अधिकारियों ने दुरईमुरुगन के वेल्लोर स्थित आवास पर छापा मारकर दस लाख रुपये नकद बरामद किए थे। दुरईमुरुगन के पुत्र द्वारा संचालित कॉलेज परिसर की भी आयकर अधिकारियों ने तलाशी ली थी।
दुरईमुरुगन ने इन छापों को राजनीतिक प्रतिशोध में की गई कार्रवाई बताया है। तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलने के बाद आयकर अधिकारियों ने यह छापे मारे।
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में कोई वैध जानकारी नहीं दिए जाने पर अभी तक 328 किलो सोना और 78 करोड़ नकद पकड़ा जा चुका है।