प्रदीप शर्मा
बुधवार को अंतिम सफर पर निकलते हुए वही बड़ी सी लाल गोल बिंदी सुषमा के माथे पर दमक रही थी। लाल जोड़े में लिपटीं सुषमा मानो बोल पड़ेंगी। पीएम मोदी और आडवाणी क्या, जिसने भी सुषमा को देखा उनकी आंखें नम हो गईं और गला रुंध गया। सुबह जंतर-मंतर स्थित आवास पर श्रद्धांजलि के बाद सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए बीजेपी मुख्यालय लाया गया। हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक पूर्व विदेश मंत्री को सुहागिन की तरह सजाया गया था। माथे पर उनकी पहचान रही बड़ी सी गोल लाल बिंदी लगी थी और शरीर पर सुहाग की निशानी लाल चुनरी थी, जिसे वह अक्सर करवाचौथ पर पहनी देखी जाती थीं।
सुषमा के अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बीजेपी दफ्तर में पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सुषमा के बेटी बांसुरी भी उनके साथ थीं। वह श्रद्धांजलि के फूलों को सुषमा के चेहरे से हटाती रहीं। पार्टी दफ्तर में सुषमा के शव को सफेद फूलों से लदे मेज पर रखा गया। कुछ देर बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनके शव को बीजेपी के झंडे से ढक दिया।
राजनीति में कदम रखने के साथ ही सुषमा स्वराज का लुक एकदम अलग रहा है। कॉटन या सिल्क की साड़ी, माथे पर बिंदी और विदाउट स्लीव्स जैकेट। विदेश यात्राओं के दौरान भी सुषमा स्वराज इसी लुक में नजर आती थीं। उनका यह लुक इतना फेमस हो गया था कि कई बार स्कूली बच्चे फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में उसी लुक में नजर आते थे। ऐसी एक बच्ची के फोटो को ट्वीट करते हुए सुषमा ने कहा था, ‘लोग आपको रियल और मुझे डुप्लिकेट कहने लगेंगे।’