ब्रिस्बेन : न्यूजीलैंड के मार्कस डेनिएल और नीदरलैंड्स के वीसली कूलहोफ की जोड़ी ने रविवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, डेनिएल और कूलहोफ की जोड़ी ने फाइनल मैच में अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जोए सालिसबरी को मात दी।
डेनिएल और कूलहोफ ने एक घंटे और 27 मिनट तक चले मुकाबले में राजीव और जोए की जोड़ी को 6-4, 7-6(8-6) से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
इस खिताबी जीत के बाद डेनिएल ने कहा, इस सप्ताह पहले प्रशिक्षण के बाद जो अनुभव हमें हुआ था, वह शानदार था। यह अनुभव मैच दर मैच और बेहतर होता गया। इससे बेहतर साल की शुरुआत की आप इच्छा नहीं कर सकते और हम इस क्रम को जारी रखेंगे।
डेनिएल ने कहा कि उन्होंने कूलहोफ के साथ ग्रास कोर्ट पर शुरुआत की थी और इस दौरान उन्होंने कई अच्छे और कई बुरे परिणाम भी हासिल किए।