ब्रिस्बेन : चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस्कोवा ने रविवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया। यह प्लिस्कोवा के करियर का 12वां डब्ल्यूटीए खिताब है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्लिस्कोवा ने महिला एकल के फाइनल मैच में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को मात दी।
पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 प्लिस्कोवा ने दो घंटे और 13 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में सुरेंको को 4-6, 7-5, 6-2 हराकर खिताबी जीत हासिल की। सुरेंको पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं।
अपनी खिताबी जीत के बाद 26 वर्षीया खिलाड़ी प्लिस्कोवा ने कहा, यह मेरा सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट है। मेरी यहां काफी बेहतरीन यादें जुड़ी हैं।
पिछले साल प्लिस्कोवा ने फ्रांस की एलिजे कोर्नेट को सीधे सेटों में 6-0, 6-3 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी।