मेड्रिड : रोमानिया की सिमोना हालेप 6,642 अंकों के साथ महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की सोमवार को जारी ताजा रैकिंग में पहले स्थान पर बरकरार है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी जापान की नाओमी ओसाका और अमेरिका की स्लोने स्टीफंस से ऊपर तीसरे स्थान बनी हुई है।
इस बीच, चेकगणराज्य की पेट्रा क्वितोवा शनिवार को सिडनी इंटरनेशनल में मिली जीत के बाद दो स्थान की छलांग के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई है। यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना और उनकी प्रतिद्वंद्वी चेकगणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा क्रमश: सातवें और आठवें पायदान पर खिसक गई।
जर्मनी की एंजेलिके कर्बर 5,875 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम है जबकि नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेस नौवें और रूस की दारिया कासाटकिना 10वें नंबर पर बरकरार हैं।