ब्रिस्बेन : जापान के केई निशिकोरी ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को हराकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी सीड निशिकोरी ने शनिवार को खेले गए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में चार्डी को 6-2, 6-2 से मात दी।
इस जीत के साथ ही निशिकोरी 2016 के बाद से पहली बार कोई खिताब जीतने के करीब पहुंचे हैं। जापानी खिलाड़ी ने 2009 में अपना पहला और एकमात्र खिताब जीतने वाले चार्डी को एक घंटे छह मिनट में पराजित किया।
निशिकोरी ने अब चार्डी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 7-2 का कर लिया है। निशिकोरी अब करियर के अपने 26वें फाइनल में 12वें खिताब से महज एक कदम दूर हैं।
खिताबी मुकाबले में निशिकोरी का सामना फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा और रूस के डानिल मेदवेदेव के बीच होने वाले होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।