ब्यूनस आयर्स : डिएगो श्वार्टजमैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां मौजूदा चैम्पियन डोमिनिक थीम को मात देकर अर्जेटीना ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अर्जेटीना के खिलाड़ी ने टॉप सीड आस्ट्रिया के थीम को तीने सेट तक चले कड़े मुकाबले में 2-6, 6-4, 7-6 (7-5) से पराजित किया।
थीम ने मैच की दमदार शुरुआत की और स्थानीय दर्शकों के पसंदीदा श्वार्टजमैन को आसानी से 6-2 से हराया।
दूसरे सेट में अर्जेटीना का खिलाड़ी वापसी करने में कमायाब रहा और 6-4 से जीत दर्ज करते हुए मैच को 1-1 की बराबरी पर ले आया। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली और मुकाबला टाई-ब्रेकर तक गया।
टाई-ब्रेकर में श्वार्टजमैन ने अपना संयम नहीं खोया और 7-5 से जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम किया।
थीम की यहां पिछले 12 मैचों में यह पहली हार है।
श्वार्टजमैन ने कहा, दूसरे सेट में एक समय थीम मुझे हरा रहे थे लेकिन दर्शकों ने मेरा समर्थन किया और मैं वापसी करने में कामयाब रहा। अब एक छोटा कदम और आगे बढ़ाना है। फाइनल मुकाबला कठिन होगा लेकिन मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं।