ब्रिसबेन : क्रोएशिया की महिला टेनिस खिलाड़ी डोना वेकिक ने शुक्रवार को यहां बेलारूस की अलेक्सांड्रा सस्नोविक को मात देकर ब्रिसबेन इंटरनेशनल के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। वर्ल्ड नंबर-34 वेकिक ने सस्नोविक को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से शिकस्त दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, क्रोएशिया की 22 वर्षीय वेकिक ने एक घंटे से भी कम समय में अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर अपने करियर में पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
वेकिक ने मैच के बाद कहा, आज मैंने अपने करियर का एक सबसे बेहतरीन मैच खेला। मेरे लिए हर चीज सही जा रही थी, मैं अपना खेल खेलने की कोशिश कर रही थी और मैंने विपक्षी खिलाड़ी को आक्रामक होने का समय नहीं दिया।
वेकिक ने सभी पांच ब्रेक पॉइंट बचाए और कुल 51 अंक अर्जित किए। अगले दौर में उनका मुकाबला चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा से होगा।