ब्यूनस आयर्स : अर्जेटीना के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कार्लोस तेवेज ने कहा है कि वह इस साल फुटबाल जगत से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं। करीब दो दशकों तक वह एक खिलाड़ी के रूप में फुटबाल मैदान पर सक्रिय हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय खिलाड़ी पिछली जनवरी में शंघाई शेनहुआ से निकलकर बोका जूनियर्स में शामिल होने के बाद से अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
तेवेज ने यह स्वीकार कियाहै कि उन्हें टीम के युवा साथी खिलाड़ियों के साथ अपनी फॉर्म को बनाए रखने में परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा, बोका जूनियर्स के साथ करार का यह मेरा आखिरी साल है और मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर फुटबाल मैदान पर भी यह मेरे करियर का आखिरी साल होगा।
बोका जूनियर्स के साथ 2018 में तेवेज ने कुल 20 लीग मैच खेले थे। उन्होंने अपने करियर में मैनचेस्टर युनाइटेड, मैनचेस्टर सिटी और जुवेंतस जैसे क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है।